Wimbledon 2022 Women’s: ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाने वाली पहली अफ्रीकी महिला बनी जेब्युर
ट्यूनीशिया की 27 साल की जेब्युर ने अपनी अच्छी मित्र मारिया को सेंटर कोर्ट पर उतार चढ़ाव भरे सेमीफाइनल मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-1 से हराया.
Wimbledon 2022 Women’s: ट्यूनीशिया की 27 साल की जेब्युर (Tunisian tennis player Jabeur) ने अपनी अच्छी मित्र मारिया को सेंटर कोर्ट पर उतार चढ़ाव भरे सेमीफाइनल मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-1 से हराया. जेब्युर की यह लगातार 11वीं जीत है और उन्होंने अपने पिछले 24 मैचों में से 22 में जीत दर्ज की है. Virat Kohli को वॉन की नसीहत, कहा- समुद्र तट पर 3 महीने परिवार के साथ समय बिताओ
मेजर टेनिस टूर्नामेंट में 1968 में पहली बार पेशेवर खिलाड़ियों को शामिल किए जाने के बाद से अब तक कोई अफ्रीकी महिला फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. वह यह सफर तय करने वाली अरब की पहली महिला खिलाड़ी भी हैं.
जेब्युर ने कहा, ‘‘आज यहां खड़ी होकर मैं ट्यूनीशिया की महिला खिलाड़ी के रूप में गर्व महसूस कर रही हूं. मुझे पता है कि ट्यूनीशिया में वे दीवाने हो गए होंगे. मैं जितना अधिक हो सके लोगों को उतना अधिक प्रेरित करने का प्रयास करूंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं टूर पर सिर्फ ट्यूनीशिया की नहीं बल्कि अरब, अफ्रीका के भी अधिक से अधिक खिलाड़ियों को देखना चाहती हूं.’’
शनिवार को होने वाले फाइनल में जेब्युर का सामना 2019 की चैंपियन सिमोना हालेप और 17वीं वरीय एलेना रिबाकिना के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा. हालेप और रिबाकिना को गुरुवार को ही आल इंग्लैंड क्लब पर सेमीफाइन खेलना है.
पुरुष एकल सेमीफाइनल शुक्रवार को होंगे जिसमें तीन बार के गत चैंपियन और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच नौवें वरीय ब्रिटेन के कैमरन नोरी से भिड़ेंगे जबकि 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल का सामना गैरवरीय निक किर्गियोस से होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)
Tags
संबंधित खबरें
Maharashtra Election Result 2024: महायुति और MVA में कौन-कौन सी पार्टियां हैं शामिल? जानें बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव?
Maharashtra Board Exam 2025 Datesheet: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट जारी, वेबसाइट mahahsscboard.in से डाउनलोड करें 10वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल
CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड करें पूरा एग्जाम शेड्यूल
Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Scorecard: 150 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी, जोश हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेट
\