टेनिस: मेड्रिड ओपन के दूसरे दौर में स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने रखा कदम

मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में क्रोएशिया की टेनिस खिलाड़ी डोना वेकिक को मात दी. मुगुरुजा ने वर्ल्ड नम्बर-50 वेकिक को 2-6, 6-4, 6-1 से मात दी.

स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा (Photo: Facebook)

मेड्रिड: स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने अच्छी शुरुआत करते हुए मेड्रिड ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नम्बर-3 मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में क्रोएशिया की टेनिस खिलाड़ी डोना वेकिक को मात दी. मुगुरुजा ने वर्ल्ड नम्बर-50 वेकिक को 2-6, 6-4, 6-1 से मात दी. स्पेनिश खिलाड़ी छठी बार इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में खेल रही हैं. इससे पहले, मुगुरुजा 2014 और 2016 में मेड्रिड ओपन के दूसरे दौर में पहुंची थीं.

अगले दौर में मुगुरुजा को रूल की टेनिस खिलाड़ी डारिया कसाटकीना से भिड़ना है. डारिया ने पहले दौर में रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सोराना क्रिस्टी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से मात दी. इसके अलावा, मुगुरुजा की हमवतन कार्ला सुआरेज ने भी अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है.

सुआरेज ने एलीना स्वितोलीना को 2-6, 7-6, 6-4 से मात दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना बर्नार्डा पेरा से होगा. बता दें कि पिछले महीने मुगुरुजा ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर मोंटेरे ओपन का खिताब जीता था. मुगुरुजा ने फाइनल मैच में हंगरी की टीमिया बाबोस को मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी. मुगुरुजा ने वर्ल्ड नम्बर-44 बाबोस को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-3 से हराया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Will Virat Kohli Be Banned? क्या सैम कॉन्स्टास के साथ मैदान पर हुई बहस के लिए विराट कोहली पर लगेगा बैन या जुर्माना? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम

IND vs AUS 4th Test 2024 Day 1 Scorecard, Tea Break: पहले दिन के चाय ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर बनाए 176 रन, सैम कॉन्स्टास, उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक, जडेजा, बुमराह ने दिलाई 1-1 सफलता

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Key Players To Watch Out: ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें

ICC WTC 2023- 25 Final: जानें क्यों भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस करेंगे दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत की दुआ? बॉक्सिंग डे मैच का परिणाम तय करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की कहानी!

\