वर्ल्ड नंबर-1  राफेल नडाल 11वें रौलां गैरो खिताब जीतने के लिए बेकरार
(Photo Credits: PTI)

पेरिस: वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल रौलां गैरों में 11वें खिताब से पहले अपनी नंबर वन रैंकिंग के बजाय मैच पर ध्यान लगाएंगे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "निश्चित रूप से मेरी भावनाएं नंबर-2 या नंबर-5 के बजाय खुद को नंबर-1 के रूप में बनाए रखना है, लेकिन मैं उन सभी टूर्नामेंट में खुद को प्रतिस्पर्धात्मक महसूस कराना चाहता हूं जिनमें मैं खेलना चाहता हूं. इन टूर्नामेंट में खुद को सफल होते देखना चाहता हूं."

नडाल रोम मास्टर्स के बाद नंबर-1 स्थान पर लौटे हैं. इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक नडाल और उनके प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर चार बार एक-दूसरे को अपदस्थ कर शीर्ष रैंकिंग हासिल कर चुके हैं.

नडाल ने कहा, "एक ही स्थान पर दो बार चोटिल होने के बाद सीजन की शुरूआत काफी मुश्किल थी, लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. डेविस कप में वापसी करने के बाद मैंने कई मैचों में सफलता हासिल की है."

इस वर्ष क्ले कोर्ट पर नडाल का रिकॉर्ड 19-1 का है और अब वह इसी रिकॉर्ड के साथ रौलां गैरो में वापसी करेंगे जहां उनकी कोशिश 11वीं बार इस खिताब को अपने नाम करने पर लगी हुई है.

उन्होंने कहा, "प्रत्येक टूर्नामेंट अलग होता है. यहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभ्यास के लिए अच्छा समय मिला है."

नडाल ने हाल के वर्षों में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उभरते देखा है. इनमें दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिम शामिल हैं.

स्पेनिश टेनिस स्टार ने कहा, "मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि क्या हो रहा है, लेकिन इस खेल में बड़े स्टार बनने के लिए बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की एक पीढ़ी है. देखते हैं कि अगले कुछ महीनों या वर्षों में चीजें कैसे घटित होती है."

रौलां गैरों मे नडाल यूक्रेन के एलेक्जेंडर डॉल्गोप्लोव के खिलाफ मुकाबले से अपने खिताब बचाने के अभियान की शुरुआत करेंगे.