राफेल नडाल ने एंडी मरे के सन्यास पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं समझ सकता हूं चोटों से जूझना क्या होता है

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने कहा है कि ग्रेट ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे (Andy Murray) ने संन्यास लेकर सही फैसला किया है क्योंकि वह काफी दिनों से चोट से जूझ रहे हैं.

राफेल नडाल और एंडी मरे (Photo Credit: Facebook)

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने कहा है कि ग्रेट ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे (Andy Murray) ने संन्यास लेकर सही फैसला किया है क्योंकि वह काफी दिनों से चोट से जूझ रहे हैं. मरे ने शुक्रवार को कहा था कि वह इस साल टेनिस छोड़ देंगे और साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है.

बीबीसी ने नडाल के हवाले से लिखा है, "जब आप कोर्ट पर बिना किसी लक्ष्य के साथ उतरते हैं क्योंकि आप अच्छे से खेल नहीं पा रहे और आपको दर्द है, यह समय होता है फैसला लेने का. उनका जाना टेनिस के लिए बड़ी क्षति है."

यह भी पढ़ें- स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा, भविष्य के बारे में चिंतित नहीं

राफेल नडाल खुद जानते हैं कि चोटों से जूझना क्या होता है. वह लंबे समय तक घुटने और कलाई की चोटों से जूझे थे. 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने हालांकि कहा कि उन्हें अपने करियर में कभी संन्यास लेने का ख्याल नहीं आया.

नडाल ने कहा, "मुझे हमेशा से लगता था कि यह ठीक हो जाएगा. लेकिन बेशक कुछ समय ऐसा होता है कि जब आपको कुछ उम्मीद नहीं रहती. वो समय काफी मुश्किल होता है." नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर के मैच में जेम्स डकवर्थ से भिड़ेंगे.

Share Now

\