स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा, भविष्य के बारे में चिंतित नहीं

11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का कहना है कि टेनिस उनके जीवन का हिस्सा है, लेकिन उनका पूरा जीवन इस खेल के इर्द-गिर्द ही नहीं घूमता.

स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा, भविष्य के बारे में चिंतित नहीं
Tennis player Rafael Nadal. (File Photo: IANS)

पेरिस: अपने करियर का 11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का कहना है कि टेनिस उनके जीवन का हिस्सा है, लेकिन उनका पूरा जीवन इस खेल के इर्द-गिर्द ही नहीं घूमता. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय वर्ल्ड नम्बर-1 नडाल ने रविवार रात को खेले गए खिताबी मुकाबले में पहुंचे आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-4, 6-3, 6-2 से मात दी.

अपनी जीत के बाद एक बयान में नडाल ने कहा, "आप उम्र के खिलाफ नहीं जा सकते और न ही समय के खिलाफ चल सकते हैं. समय हमेशा चलता रहता है."

नडाल ने कहा, "अगर आप मुझसे सात या आठ साल पहले पूछते कि क्या मैं 32 साल की उम्र में इसी ट्रॉफी के साथ यहां मिलूंगा, तो मैं आपको कहता कि यह असंभव है लेकिन देखिए हम यहां हैं."

वर्ल्ड नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी ने कहा, "टेनिस के अलावा कई ऐसी चीजें हैं, जो मुझे खुश करती हैं. इसलिए, मैं भविष्य के बारे में चिंतित नहीं हूं. मैं हर पल का आनंद ले रहा हूं. मैं तब तक ऐसा करता रहूंगा, जब तक मेरा शरीर जवाब न देदे."

नडाल ने कहा कि वह इस खिताब को जीतने का जश्न मनाना चाहते हैं और इससे अधिक के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह भविष्य में टूर्नामेंटों, ग्रैंड स्लैम और मास्टर्स के लिए अपना संघर्ष जारी नहीं रखेंगे.


संबंधित खबरें

IND vs ENG Test Series 2025: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है टेस्ट टीम में मौका, जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

JPN vs COK 2nd T20I 2025 Scorecard: कुक आइलैंड्स के गेंदबाज़ों ने जापान को मात्र 139 रनों पर रोका, केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IPL 2025 एक्सटेंड होने के बावजूद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस बुलाने पर दी जोर, NOC शर्तों पर कायम

IPL 2025 के लिए विदेशी खिलाड़ी आएंगे वापस, BCCI ने जताई उम्मीद, अन्य बोर्डों के साथ बातचीत जारी

\