टेनिस : एडमंड पहुंचे इटली ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में

प्री-क्वार्टर फाइनल में एडमंड का सामना मौजूदा विजेता और जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा.

Photo Credits: Instagram

रोम:  ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी केल एडमंड ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए , के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.  बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एडमंड ने दूसरे दौर में फ्रांस के खिलाड़ी लुकास पोइली को मात दी.

ब्रिटेन के 23 वर्षीय खिलाड़ी एडमंड ने इस साल 50वें स्थान से ऊपर उठते हुए विश्व रैंकिंग में 19वां स्थान हासिल किया है.  उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में एक घंटे 34 मिनट के भीतर वर्ल्ड नम्बर-16 लुकास को 6-2, 7-6 (7-3) से मात दी.

प्री-क्वार्टर फाइनल में एडमंड का सामना मौजूदा विजेता और जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा.

Share Now

\