Al Habtoor Tennis Challenge: अल हब्तूर टेनिस चैलेंज में अंकिता रैना ने जीता युगल खिताब
भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने जॉर्जिया की इकातेरिना गोरगोड्जे के साथ मिलकर अल हब्तूर टेनिस चैलेंज के महिला युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जोड़ी ने जोडोइनोव बोलसोवा और एलिनो जुवान की जोड़ी को मात दी. अंकिता और इकतेरिना ने हब्तूर ग्रांड बीच रिसोर्ट में शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में अपनी विपक्षी जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-6 से हराया.
दुबई:- भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने जॉर्जिया की इकातेरिना गोरगोड्जे के साथ मिलकर अल हब्तूर टेनिस चैलेंज के महिला युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जोड़ी ने जोडोइनोव बोलसोवा और एलिनो जुवान की जोड़ी को मात दी. अंकिता और इकतेरिना ने हब्तूर ग्रांड बीच रिसोर्ट में शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में अपनी विपक्षी जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-6 से हराया.
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर अंकिता के हवाले से लिखा है, यह शानदार सप्ताह रहा है. हम आखिरी में युगल वर्ग में शामिल हुए थे और हम यहां विजेता के तौर पर खड़े हैं. यह भी पढ़ें:-Year-Ender 2020: क्रिकेट जगत में इस साल इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां.
अंकिता मौजूदा समय में भारत में एकल और युगल वर्ग में नंबर-1 के महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. अप्रैल-2018 में उन्होंने शीर्ष-200 एकल रैंकिंग में जगह बनाई थी. वह ऐसा करने वाली भारत की पांचवीं खिलाड़ी बनी थीं.