भारत के वें टॉप टेनिस खिलाड़ी जिन्होंने दुनिया में अपने हुनर का लोहा मनवाया
Photo Credit: Facebook

लिएंडर पेस: डेविस कप में 43 बार जीतकर इतिहास में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी हैं. भारत के इस महान टेनिस खिलाड़ी के नाम कुल 54 टाइटल्स दर्ज है.

Photo Credit: Instagram

महेश भूपति: 14 वर्ष की उम्र से अंतराष्ट्रीय टेनिस करियर की शुरुआत करने वाले स्टार खिलाडी ने टेनिस में कई खिताब अपने नाम किए. लिएंडर पेस के साथ मिलकर उन्होंने तीन डबल्स खिताब जीते हैं. मिक्स डबल्स में भी उन्होंने 8 ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम किए हैं.

Photo Credit: Facebook

रोहन बोपन्ना: रोहन बोपन्ना टेनिस युगल के शानदार खिलाड़ी हैं. अबतक 17 टाइटल्स अपने नाम किया है. एटीपी मास्टर्स का खिताब जीत चुके हैं. वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में भी रहे हैं.

Photo Credit: Facebook

सानिया मिर्जा: अपने एक दशक से भी लम्बे करियर में सानिया ने खुद को हर मोड़ पर सफल साबित कर देश की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाडी बनी. वह भारत की तरफ से ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी है. 2005 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Photo Credit: Facebook

युकी भाभरी: 25 वर्षीय भाभरी पहले भारतीय हैं जिन्होंने जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता और इतिहास में ऐसे चौथे भारतीय है जिसने किसी भी ग्रैंड स्लैम चैम्पियनशिप खिताब के जूनियर एकल अपने नाम किया. 2009 में दुनिया में संयुक्त रूप से नंबर 1 रैंकिंग पर पहुंचे थे.

Photo Credit: PTI

साकेत मायनेनी: इंचियोन एशियन गेम्स के मिक्स्ड डबल्स के स्वर्ण पदक विजेता साकेत को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. साकेत ने 9 आईटीएफ (अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ) और 2 एटीपी चैलेंजर एकल खिताब जीते हैं.

Photo Credit: Instagram

अंकिता रैना: टेनिस विश्व रैंकिंग में अंकिता का 259वां स्थान है. पिछले छह वर्षों में कुल मिलाकर अंकिता ने 6 खिताब अपने नाम किए है. वहीँ युगल में इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 12 खिताब जीते हैं.

Photo Credit: Facebook