ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले रोजर फेडरर ने भरी हुंकार, कहा- मुझे हराने के लिए मेरे प्रतिद्वंदियों को शानदार खेल दिखाना होगा

स्विट्जरलैंड के मौजूदा चैम्पियन टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने कहा है कि आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें हराने के लिए उनके प्रतिद्वंद्वियों को शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है.

रोजर फेडरर (Photo Credit: Facebook)

स्विट्जरलैंड के मौजूदा चैम्पियन टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने कहा है कि आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में उन्हें हराने के लिए उनके प्रतिद्वंद्वियों को शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए फेडरर को तीसरी वरीयता दी गई है. उनके अलावा वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को शीर्ष और स्पेन के राफेल नडाल को दूसरी वरीयता मिली है.

रोजर फेडरर ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा,"मैं शानदार टेनिस खेल रहा हूं. मुझे विश्वास है कि मुझे हराने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वी को शानदार खेल दिखाना होगा." 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में सोमवार को उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन (Denis Istomin) से भिड़ेंगे. स्विस खिलाड़ी ने कहा कि वह इस्तोमिन से सतर्क हैं, जिन्होंने 2017 में मौजूदा चैम्पियन जोकोविक को हराया था.

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे टेनिस कोर्ट को कहने जा रहे हैं अलविदा, संन्यास की घोषणा करते ही आंखे हुई नम

वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने कहा, "मुझे पता है कि डेनिस नोवाक (Dennis Novak) का क्या किया था. उन्होंने जब से नोवाक को यहां हराया था तब से ही मैंने उनके खेल को करीबी से देखा है. वह फास्ट कोर्ट पर अच्छा कर सकते हैं." फेडरर ने करियर के अब तक सभी छह मुकाबलों में इस्तोमिन को मात दी है. वह सोमवार से अपने 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब की शुरुआत करेंगे.

Share Now

\