सुनील नारायण अबु धाबी नाईट राइडर्स के कप्तान नियुक्त
Sunil Narine

अबु धाबी, 14 दिसंबर : वेस्ट इंडीज के करिश्माई आलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईएल टी20 के लिए अबु धाबी नाईट राइडर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. नारायण नाईट राइडर्स खेमे का हिस्सा रहे हैं जब कोलकाता फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2012 में आईपीएल के लिए अनुबंधित किया था.

फ्रेंचाइजी द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में नारायण ने कहा, "मैं अबु धाबी नाईट राइडर्स टीम का कप्तान बनने को लेकर बहुत रोमांचित हूं. यह मेरे लिए नई चुनौती है क्योंकि अब मुझे अपने खेल या अपने चार ओवर के मुकाबले पूरी टीम के बारे में सोचना पड़ेगा. यह कुछ ऐसा है जिसका मुझे इंतजार था." यह भी पढ़ें :Arjun Tendulkar Century: अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू रणजी मैच में जड़ा शतक, किया पिता सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

नारायण ने कैरेबियन प्रीमियर लीग भी त्रिनबागो नाईट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने कहा, "मैं नाईट राइडर्स पर आगे बढ़ा हूं, नाईट राइडर्स मुझ पर आगे बढ़ा है. यह एक परिवार की तरह है. जहां भी उनकी टीम होती है मैं उसका हिस्सा बनना पसंद करता हूं."

उन्होंने कहा, "मैंने यूएई में काफी क्रिकेट खेली है, मैं वहां के हालात को अच्छी तरह समझता हूं. यदि आप अबु धाबी नाईट राइडर्स के ढांचे को देखें तो यह जाना-पहचाना ढांचा है कुछ भी नया नहीं है. इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है क्योंकि मैं अपने खिलाड़ियों की ताकत को जानता हूं." अबु धाबी नाईट राइडर्स टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 12 जनवरी को दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी.