Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 के 10वें मैच में जीत के साथ वनडे क्रिकेट में इतिहास रच गई साउथ अफ्रीकी टीम
South Africa Women(Credit:/@ProteasWomenCSA)

विशाखापत्तनम, 10 अक्टूबर : साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 (Women's World Cup 2025) के 10वें मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के साथ साउथ अफ्रीका (South Africa) ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा इतिहास रच दिया है. 252 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 19.4 ओवरों में 81 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. टीम को यहां से जीत के लिए 171 रन की दरकार थी. इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. यह महिला वनडे क्रिकेट में रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए शुरुआती पांच विकेट गिरने के बाद सर्वाधिक रन जुटाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ साल 2019 में वानखेड़े के मैदान पर पांच विकेट गंवाने के बाद 159 रन बनाए थे.

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर एक बार फिर इंग्लैंड की टीम है, जिसने साल 2024 में वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के विरुद्ध पांच विकेट खोने के बाद 151 रन जोड़े थे. आयरलैंड के विरुद्ध साल 2025 में लाहौर में खेले गए वनडे मैच में पांच विकेट गिरने के बाद 146 रन जुटाने वाली बांग्लादेशी टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. यह वनडे मैचों में लगातार पांच हार के बाद भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की पहली जीत रही. विश्व कप में भारत के विरुद्ध साउथ अफ्रीका ने लगातार तीसरा मुकाबला अपने नाम किया है. यह महिला वनडे वर्ल्ड कप में किसी टीम के खिलाफ पांचवां सबसे सफल रन चेज भी है. यह भी पढ़े : IND vs WI 2nd Test 2025 Mini Battle: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच दिल्ली टेस्ट में रोमांचक मिनी बैटल; इन खिलाड़ियों की टक्कर पर रहेगी निगाहें

एसीए-वीडीसीए विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 251 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से ऋचा घोष ने सर्वाधिक 94 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (70) और नादिन डी क्लार्क (नाबाद 84) की शानदार पारियों के दम पर 48.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली. विश्व कप 2025 में पहली हार के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे पायदान पर मौजूद है.