पुलवामा आतंकी हमला: सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर आतंकी हमले पर जताया शोक, हुईं ट्रोल, लोगों ने भारत के लिए खेलने से किया मना

कश्मीर में गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. जिसके बाद पूरे देश में मातम का माहौल है. देश की कई मशहूर हस्तियां ट्वीटर पर संवेदनाएं व्यक्त कर रही हैं...

सानिया मिर्ज़ा, (फोटो क्रेडिट: फाइल फोटो)

कश्मीर में गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. जिसके बाद पूरे देश में मातम का माहौल है. देश की कई मशहूर हस्तियां ट्विटर पर संवेदनाएं व्यक्त कर रही हैं. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने भी ट्वीट के जरिए शहीद जवानों के लिए संवेदना व्यक्त की. अपने पोस्ट में सानिया ने लिखा कि, यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो सोचते हैं की मशहूर हस्तियों को किसी भी हमले की निंदा सोशल मीडिया पर करनी चाहिए ताकि ये साबित हो सके कि हम सच्चे देश भक्त हैं. ये सब हम सेलेबस के साथ ही क्यों होता है?

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कुछ लोग ऐसे हैं जो नफरत फैलाते हैं. मैं देश के लिए खेलती हूं, देश के लिए पसीना बहाती हूं और ऐसे ही देश की सेवा करती हूं और साथ ही मैं शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ खड़ी हूं. सानिया के इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया गया और एक शख्स ने तो सानिया को भारत की ओर से खेलने से मना कर दिया. आइए आपको दिखाते हैं कुछ ट्वीट.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों के परिजनों की मदद के लिए आगे दिलजीत दोसांझ, डोनेट किए तीन लाख रुपये

आपको बता दें जहां एक तरफ जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के कारण  देशभर में आक्रोश का माहौल है. इस हमले में देश के 40 जवान से भी ज्यादा शहीद हो गए. हर कोई हर इंसान गमगीन है वहीं, दूसरी ओर सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेडिशनल तस्वीरें शेयर कर रही थीं. जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना  पड़ रहा है. लोगों ने उन्हें पाकिस्तान की बहु और उनके पति शोएब मलिक को आतंकी तक कह डाला.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Pakistan 3rd ODI 2024 Live Streaming: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे, जीतने वाली टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Pakistan Burns: इमरान खान के प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश, सार्वजनिक जगहों पर लगा प्रतिबंध; इस्लामाबाद में प्रोटेस्ट के चलते बिगड़े हालात (Watch Video)

ZIM vs PAK 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, सैम अयूब ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

ZIM vs PAK 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 145 रन पर किया ढेर, अबरार अहमद ने लगाया विकेटों का चौका, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\