सचिन तेंदुलकर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, बालकनी में आए बीमार पक्षी को खिलाया खाना और कराया इलाज
सचिन के दरियादिली को सलाम (Photo: Facebook)

मुंबई: सचिन तेंदुलकर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने भारत को अनगिनत खुशियों के मौके दिए हैं. वह जितने अच्छे खिलाड़ी है उससे भी बेहतर इंसान है. हाल ही में उन्होंने इस बात का परिचय कराया जब उन्होंने अपने घर की बालकनी में आए निर्जलित पक्षी का इलाज करवाया. सचिन तेंदुलकर ने खुद इसका वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. बता दें कि सचिन ने अपने घर की बालकनी में एक 'ब्लैक काईट' को देखा. वह डिहाइड्रेशन के चलते उड़ नहीं पा रहा था. वीडियो में सचिन ने कहा कि इस परिंदे पर दूसरे पक्षियों ने हमला भी किया जिससे उसे उड़ने में दिक्कत हो रही है.

सचिन ने पहले उस 'ब्लैक काईट' को खाने के लिए चिकन, ब्रेड क्रम दिया और पानी भी पिलाया. फिर उन्होंने एक NGO से संपर्क किया जो पशुओं के उपचार के एक्सपर्ट है. NGO की ओर से दो लोग आए और उन्होंने उस परिंदे को प्राथमिक उपचार दिया. उन लोगों ने बताया था कि 5 से 10 दिन में यह पक्षी रिकवर हो जाएगा और फिर उड़ने लगेगा. मगर सचिन और NGO द्वारा किए गए उपचार की वजह से वह 'ब्लैक काईट' 3 दिन में ही रिकवर हो गया.

बाद में सचिन ने लोगों से एक अपील भी की. उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में लोग अपने घर के बालकनी या टैरेस पर पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करें. इससे उन्हें पर्याप्त पानी मिलेगा और डिहाइड्रेशन नहीं होगा.