Saba Karim on Arshdeep Singh: सबा करीम ने सवाल उठाया, अर्शदीप सिंह घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे

पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में पांच नो बॉल डालने के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की कड़ी आलोचना की है.

अर्शदीप सिंह (Photo: Instagram)

नई दिल्ली, 7 जनवरी : पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में पांच नो बॉल डालने के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की कड़ी आलोचना की है. अर्शदीप ने पुणे में खेले गए इस मैच में दो ओवर में 37 रन लुटाये. करीम ने सवाल उठाया कि अर्शदीप भारतीय टीम से ब्रेक के बाद घरेलू क्रिकेट में क्यों नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि नए खिलाड़ी गलतियां करेंगे और इसी तरह वे सीखेंगे.

सबा करीम के हवाले से इंडिया न्यूज ने कहा, "अर्शदीप अंतर्राष्ट्रीय मैचों के बीच में घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे हैं. वह पंजाब के लिए विजय हजारे में क्यों नहीं खेले." यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Workout Video: भारतीय खिलाड़ियों में Yo-Yo Test और देक्सा स्कैन का खौफ, जीम में पसीने बहा रहे कप्तान रोहित शर्मा

उन्होंने साथ ही कहा, "हमें धैर्य रखना होगा. टीम बनाने में समय लगता है. यह एक युवा टीम है जिसमें कई परिवर्तन हैं. नए खिलाड़ी गलतियां करेंगे और इसी तरह वे सीखेंगे. आपको उन पर भरोसा रखना पड़ेगा." टीम इंडिया का तीसरे टी20 मैच में राजकोट में शनिवार को श्रीलंका से मुकाबला होगा.

Share Now

\