SA20 Live Streaming In India: साउथ अफ्रीकन T20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज, जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन
साउथ अफ्रीकन T20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मुकाबला आप टीवी पर मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. और इस मुकाबले को मोबाइल पर या ऑनलाइन Jio Cinema App पर आप असानी से देख सकते हैं.
20 जनवरी (शुक्रवार) को SA20 लीग के 15वे मैच में डरबन सुपर जायंट्स का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से डरबन में भारतीय समयनुसार रात 9:00 बजे से होगा. डरबन सुपर जायंट्स ने 4 मैच खेले है जिसमे से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में 8 अंकों के साथ 5वे स्थान पर बना हुआ है जबकि प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 4 में से 3 मैच जीते हैं. वह 13 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पिछले मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. जेम्स नीशम मैन ऑफ द मैच रहे। नीशम ने 3 ओवर में केवल 7 रन देकर 3 विकेट लिये थे.. दूसरी ओर पर्ल रॉयल्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 10 रन से हराया. रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए.
डरबन सुपर जायंट्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल कब और कहाँ खेला जाएगा?
20 जनवरी (शुक्रवार) को SA20 लीग के 15वे मैच में डरबन सुपर जायंट्स का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से डरबन में भारतीय समयनुसार रात 9:00 बजे से होगा. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के हीरो रही अमनजोत कौर, जानें कैसे कारपेंटर पिता ने गली क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया
डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मुकाबला कब- कहां और कैसे देखें
साउथ अफ्रीकन T20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मुकाबला आप टीवी पर मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. और इस मुकाबले को मोबाइल पर या ऑनलाइन Jio Cinema App पर आप असानी से देख सकते हैं.
ट्वीट देखें: