IND vs BAN 2022: रोहित शर्मा ने पिछले 35 महीने में खेले इतने ODI और T20I मैच, नहीं जड़े एक भी शतक
रोहित शर्मा ने अब तक 45 टेस्ट में 46 की औसत से 3137 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 212 रन है. मौजूदा समय में वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. वनडे सीरीज के बाद 14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी.
IND vs BAN: रोहित शर्मा का T20I और ODI रिकॉर्ड शानदार है. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक भी लगाए हैं. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इस तरह की उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है, लेकिन कप्तान रोहित पिछले 35 महीनों से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 20 जनवरी 2020 तक उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल के 54 मैचों में एक भी शतक नहीं लगाया है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. उन्होंने बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में 128 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली थी. यानी वह 35 महीने से शतक नहीं लगा पाए हैं. यह भी पढ़ें: जो रूट ने पाकिस्तान खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के चौथे दिन दिखाया अपना नया अवतार, देखें विडियो
जनवरी 2020 के बाद से रोहित 10 वनडे मैचों में 32 की औसत से सिर्फ 288 रन ही बना पाए हैं. उन्होंने 2 अर्द्धशतक बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 76 रन है. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 98 का है. वहीं, टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने वनडे में शतक लगाए हैं.
35 साल के रोहित ने अब तक 234 वनडे में 48 की औसत से 9403 रन बनाए हैं. उन्होंने 29 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही 264 रनों की कमाल की पारी भी खेली. जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 89 है. उन्होंने 860 चौके और 251 छक्के भी लगाए हैं. उनके टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित ने 148 मैचों में 31 की औसत से 3853 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. 118 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी और स्ट्राइक रेट 139 है. टी20 में कुल मिलाकर उन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने अब तक 45 टेस्ट में 46 की औसत से 3137 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 212 रन है. मौजूदा समय में वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. वनडे सीरीज के बाद 14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी.