Hockey world Cup 2018: पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को विजयी आगाज की दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय हॉकी टीम (Photo Credit-Getty image)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने गुरुवार को भारतीय हॉकी टीम(Indian Hockey Team) को हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट में विजयी आगाज की बधाई दी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को खेले गए अपने पहले ग्रुप मैच में भुवनेश्वर(Bhubaneswar) में दक्षिण अफ्रीका(South Africa) को 5-0 से हराया. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय हॉकी टीम की बेहतरीन शुरुआत. हमारी टीम को ओडिशा में हॉकी विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत की बधाई. आगामी खेलों के लिए शुभकामनाएं."

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मोदी जी-20 सम्मेलन के लिए अर्जेटीना में हैं. भारतीय टीम ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में सिमरनजीत सिंह (43वें, 46वें मिनट), ललित उपाध्याय (45वें मिनट), आकाशदीप सिंह (12वें मिनट) और मंदीप सिंह (10वें मिनट) की ओर किए गए गोल के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया.

यह भी पढ़ें:  Hockey world Cup: हॉकी वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, 5-0 के बड़े अंतर से दक्षिण अफ्रीका को दी करारी मात

विश्व कप के अगले मैच में भारतीय टीम का सामना दो दिसंबर को कलिंगा स्टेडियम में बेल्जियम की टीम से होगा.