PKL Points Table 2023-24: प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी जयपुर पिंक पैंथर्स, यहां देखें पॉइंट्स टेबल
Jaipur Pink Panthers (Photo Credit: Pro Kabaddi)

PKL Points Table 2023-24: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सीजन 10, 2 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ और 21 फरवरी 2024 को समाप्त होगा. बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुणेरी पलटन सहित कुल 12 टीमें , तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा, बंगाल वारियर्स मौजूदा पीकेएल 2023 में भिड़ रहे हैं. इस बीच पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यह भी पढ़ें: PKL 2024: संदीप कुमार और अंकित के शानदार प्रदर्शन से पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स के साथ टाई खेला

बता दें की बीती रात बुधवार को पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को 42-27 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही जयपुर पिंक पैंथर्स इस सीज़न के प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है, जबकि लीग चरण के तीन चरण अभी खेले जाने बाकी हैं.

देखें ट्वीट:

अंक तालिका में जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 12 जीत 2 हार और 3 ड्रा के साथ पहले स्थान है. दूसरे स्थान पर 16 मैचों में 12 जीत, 2 हार और 2 के साथ पुनेरी पल्टन है.

वहीं दबंग दिल्ली के.सी 16 मैचों में 10 जीत, 4 हार और 2 ड्रा के बाद 40 अंकों के साथ स्टैंडिंग टेबल में तीसरे स्थान पर है. पटना पाइरेट्स 53 अंकों के साथ पीकेएल स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर है. प्रो कबड्डी के मौजूदा सीजन में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. बता दें की शीर्ष की टॉप 6 टीमें प्लेऑफ के लिए होगी क्वालीफाई.