पैट कमिंस ने किया ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 का खुलासा, हेजलवुड की वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम ने एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए सीरीज को बराबर कर दिया है. अब पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार से गाबा में शुरू होगा.

Pat Cummins (Photo Credit: @bbctms)

ब्रिस्बेन, 13 दिसंबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम ने एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए सीरीज को बराबर कर दिया है. अब पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार से गाबा में शुरू होगा. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट से उबरकर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे.

हेजलवुड साइड इंजरी की वजह से पिछले मैच से बाहर थे, जहां ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 10 विकेट से हराकर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया था. कमिंस ने बताया कि गाबा में हेजलवुड की वापसी के लिए स्कॉट बोलैंड को टीम से बाहर किया गया है. कमिंस ने शुक्रवार को ब्रिस्बेन में पत्रकारों से कहा, "जोश फिट हैं और उनकी तैयारी बहुत अच्छी रही है. उन्होंने कल अच्छी गेंदबाजी की और इससे पहले एडिलेड में भी प्रैक्टिस की थी. मेडिकल टीम और जोश खुद इस बात को लेकर आश्वस्त हैं." यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना: फडणवीस

हेजलवुड के आने के अलावा टीम में कोई और बदलाव नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि भारत के बैटिंग लीजेंड सुनील गावस्कर ने सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि जोश हेजलवुड इस श्रृंखला में सबसे प्रभावशाली गेंदबाज होंगे. हेजलवुड ने एडिलेड से बाहर होने से पहले पर्थ टेस्ट मैच में भी बढ़िया बॉलिंग की थी. दूसरे टेस्ट में उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड को लिया गया था.

कमिंस ने कहा कि बोलैंड को बाहर करना मुश्किल फैसला था, क्योंकि वह एडिलेड में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने कहा, "यह कठिन है. स्कॉट ने एडिलेड में शानदार गेंदबाजी की थी. वह पिछले 18 महीनों में कई बार टीम से बाहर रहे हैं, लेकिन जब भी खेले हैं, उन्होंने बेहतरीन किया है. हालांकि सीरीज में अभी कई मौके बाकी हैं, और मुझे उम्मीद है कि उन्हें आगे खेलने का मौका जरूर मिलेगा."

गाबा का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि दोनों टीमें अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (तीसरा टेस्ट): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Adelaide Weather & Pitch Report: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश डालेगी विघ्न या खिलाड़ी मचाएंगे तांडव? जानिए एडीलेड का मौसम और पिच रिपोर्ट

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Preview: एडिलेड टेस्ट में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs England, 3rd Test Day 2 Video Highlights: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मचाई तबाही, इंग्लैंड ने बनाए 213 रन, यहां देखें हाइलाइट्स

\