![Paris Olympic 2024: 30 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल, सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी पर नजर Paris Olympic 2024: 30 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल, सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी पर नजर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/23-63-380x214.jpg)
पेरिस, 29 जुलाई : भारतीय खिलाड़ी 30 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में देश को दूसरा मेडल दिलाने की कोशिश करेंगे. मंगलवार को सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी पर खास नजर रहेगी, जो 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में कांस्य पदक मैच में भाग लेगी. मनु भाकर ने रविवार को भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक दिलाया था.
पेरिस ओलंपिक में 30 जुलाई, मंगलवार को भारत का शेड्यूल इस प्रकार है- पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज टोंडैमन दोपहर 12:30 बजे मैदान पर उतरेंगे. महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन में श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी दोपहर 12:30 बजे से क्वालिफिकेशन राउंड खेलेंगी. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम में मनु भाकर और सरबजोत सिंह का कांस्य पदक मुकाबला दोपहर 1:00 बजे होगा. रोइंग में पुरुष सिंगल्स स्कल्स क्वार्टरफाइनल में बलराज पंवार दोपहर 1:40 पर भाग लेंगे. यह भी पढ़ें : Paris Olympic 2024: मनिका बत्रा के पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘उच्च मनोबल बनाए रखें’
हॉकी में पुरुष पूल बी मैच में भारत का मुकाबला आयरलैंड से शाम 4:45 बजे होगा. तीरंदाजी में महिला व्यक्तिगत, राउंड-32 में अंकिता भगत का मैच शाम 5:14 बजे होगा. भारत की एक और तीरंदाज भजन कौर का मैच महिला रिकर्व व्यक्तिगत में शाम 5:27 बजे होगा. बैडमिंटन में पुरुष डबल्स ग्रुप में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान एड्रियांतो से शाम 5:30 बजे होगा.
बैडमिंटन महिला डबल्स ग्रुप स्टेज में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा का मैच शाम 6:20 पर होगा. मुक्केबाजी में पुरुष 51 किलो वर्ग प्री-क्वार्टरफाइनल में अमित पंघाल का मुकाबला जाम्बिया के पैट्रिक चिनयेम्बा से शाम 7:16 पर होगा. बॉक्सिंग में महिला 57 किलो वर्ग, दूसरे राउंड में जास्मिन का मुकाबला फिलीपींस की नेस्टी पेट्सियो से रात 9:24 बजे होगा. तीरंदाजी में पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत राउंड-32 में धीरज बोम्मदेवरा का मैच रात 10:46 पर होगा. महिला 54 किलो वर्ग, प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रीति पवार का मुकाबला कोलंबिया की येनी मार्सेला एरियस कास्टानेडा से रात 1:22 बजे होगा. (बुधवार, 31 जुलाई)