Pakistan: हसनैन से बल्ला उधार लेकर नसीम शाह ने आखिरी ओवर में छक्के मारे

पाकिस्तान के 10वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार के सुपर फोर मैच में उधार के बल्ले से लगातार दो छक्के मारकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. 130 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 10 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी और उसके दो विकेट बाकी थे.

खेल IANS|
Pakistan: हसनैन से बल्ला उधार लेकर नसीम शाह ने आखिरी ओवर में छक्के मारे
नसीम शाह

शारजाह , 8 सितम्बर : पाकिस्तान के 10वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार के सुपर फोर मैच में उधार के बल्ले से लगातार दो छक्के मारकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. 130 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 10 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी और उसके दो विकेट बाकी थे. पाकिस्तानी खेमे में उस समय हड़बड़ाहट फैल गयी जब सीनियर बल्लेबाज आसिफ अली 19वें ओवर में आउट हो गए. इसके बाद टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन की आखिरी जोड़ी पर आ गयी.

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच निपटा दिया और पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया. शाह ने हसनैन से बल्ला उधार लिया था और आखिरी ओवर में साहसिक छक्के लगाए. नसीम शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मैच के बाद जारी वीडियो में कहा, "मैं जानता हूं कि हर कोई अब मेरी बल्लेबाजी के बारे में बात करेगा. लेकिन मैंने नेट पर कड़ा अभ्यास किया है. मैंने हसनैन से कहा था कि अपना बल्ला मुझे दे दो क्योंकि मेरा बल्ला उतना अच्छा नहीं है." यह भी पढ़ें : पूर्व अफगान क्रिकेट प्रमुख की शोएब अख्तर को चेतावनी: अगली बार बात को राष्ट्र पर मत लेना

हसनैन ने भी पुष्टि की कि दोनों छक्के उनके बल्ले से आये हैं. हसनैन ने कहा , "उसने मुझसे बल्ला देने के बारे में कहा था. मैंने कहा कि ठीक है. आप एक सिंगल लेकर बल्ला मुझे वापस दे देना लेकिन नसीम ने दो छक्के मारकर मैच ही समाप्त कर दिया." नसीम ने कहा कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में भरोसा था जिससे उन्हें पाकिस्तान के लिए मैच जीतने%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%9B%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%87+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fpakistan-naseem-shah-hits-sixes-in-the-last-over-by-borrowing-the-bat-from-hasnain-1500991.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fpakistan-naseem-shah-hits-sixes-in-the-last-over-by-borrowing-the-bat-from-hasnain-1500991.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">

खेल IANS|
Pakistan: हसनैन से बल्ला उधार लेकर नसीम शाह ने आखिरी ओवर में छक्के मारे
नसीम शाह

शारजाह , 8 सितम्बर : पाकिस्तान के 10वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार के सुपर फोर मैच में उधार के बल्ले से लगातार दो छक्के मारकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. 130 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 10 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी और उसके दो विकेट बाकी थे. पाकिस्तानी खेमे में उस समय हड़बड़ाहट फैल गयी जब सीनियर बल्लेबाज आसिफ अली 19वें ओवर में आउट हो गए. इसके बाद टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन की आखिरी जोड़ी पर आ गयी.

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच निपटा दिया और पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया. शाह ने हसनैन से बल्ला उधार लिया था और आखिरी ओवर में साहसिक छक्के लगाए. नसीम शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मैच के बाद जारी वीडियो में कहा, "मैं जानता हूं कि हर कोई अब मेरी बल्लेबाजी के बारे में बात करेगा. लेकिन मैंने नेट पर कड़ा अभ्यास किया है. मैंने हसनैन से कहा था कि अपना बल्ला मुझे दे दो क्योंकि मेरा बल्ला उतना अच्छा नहीं है." यह भी पढ़ें : पूर्व अफगान क्रिकेट प्रमुख की शोएब अख्तर को चेतावनी: अगली बार बात को राष्ट्र पर मत लेना

हसनैन ने भी पुष्टि की कि दोनों छक्के उनके बल्ले से आये हैं. हसनैन ने कहा , "उसने मुझसे बल्ला देने के बारे में कहा था. मैंने कहा कि ठीक है. आप एक सिंगल लेकर बल्ला मुझे वापस दे देना लेकिन नसीम ने दो छक्के मारकर मैच ही समाप्त कर दिया." नसीम ने कहा कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में भरोसा था जिससे उन्हें पाकिस्तान के लिए मैच जीतने में मदद मिली. उन्होंने कहा, "मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं ऐसा कर सकता हूं. मेरे लिए यह यादगार मैच रहेगा."

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel