Manu Bhaker Wins Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में पिस्टल शूटिंग में भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर की जीत पर सफलता के लिए पूरा देश बधाई दे रहा है. मनु भाकर की इस जीत पर घर के लोगो भी काफी खुश और परिवार में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई. मनु भाकर की इस सफलता पर माता और पिता दोनों लोगों ने ख़ुशी जाहिर की है.
मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने बेटी की सफलता पर कहा "पूरा देश खुश है, उसके दो इवेंट बचे हैं और हमें उम्मीद है कि वो और अच्छा प्रदर्शन करेगी...मनु को सरकार और फेडरेशन से काफी सहयोग मिला...यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह भी पढ़े: India First Medal: ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल! शूटिंग में मनु भाकर ने जीता कास्य पदक, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं
बेटी की सफलता पर पिता दिखे खुश:
#WATCH ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने कहा, "पूरा देश खुश है, उसके दो इवेंट बचे हैं और हमें उम्मीद है कि वो और अच्छा प्रदर्शन करेगी...मनु को सरकार और फेडरेशन से काफी सहयोग मिला...यह बहुत बड़ी उपलब्धि है..." pic.twitter.com/DaPgnPXjy5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
देखें वीडियो:
#WATCH | Haryana: Celebrations underway at the residence of Olympic medalist Manu Bhaker.
Shooter Manu Bhaker won a bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/7jxsdUETrY
— ANI (@ANI) July 28, 2024
वहीं बेटी की सफलता पर मां सुमेधा भाकर ने कहा, "मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी बेटी खुश रहे. मैं हमेशा अच्छा महसूस करती रही हूं. मैं हमेशा से चाहती हूं कि बेटी जहां भी जाए. खुश होकर आये. मेरी बेटी का दिल ना टूटे.
जीत पर जानें मां ने क्या कहा:
#WATCH ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा, "मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी बेटी खुश रहे। मैं हमेशा अच्छा महसूस करती रही हूं।" pic.twitter.com/zT1KkFW0i9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
मनु भाकर के सफ़लता पर दादी मां ने भी ख़ुशी जाहरी किया है. मनु भाकर की दादी ने कहा कि बेटी ने सफलता हासिल के है. भारत आने पर स्वागत करेंगे. इससे पहले मनु भाकर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत अन्य नेताओं ने बधाई दी.