NZ vs ENG 2nd Test Day 2 Stumps: दूसरे टेस्ट में एंडरसन और लीच ने न्यूजीलैंड को झकझोरा,  7 विकेट खोकर बनाए 138 रन
(Photo Credit: Twitter)

वेलिंगटन, 25 फरवरी : अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (3-37) और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच (3-45) ने छह विकेट आपस में बांटते हुए मेजबान न्यूजीलैंड का दूसरे टेस्ट की पहली पारी में स्कोर शनिवार को दूसरे दिन 138/7 कर दिया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (186) और जो रुट (153 नाबाद) के शानदार शतकों से अपनी पारी आठ विकेट पर 435 रन पर घोषित कर दी, जिसके बाद एंडरसन और लीच ने शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया. मेजबान न्यूजीलैंड अभी पहली पारी में 297 रन से पीछे है. इंग्लैंड अब मैच में मजबूत स्थिति में आ गया है और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने की तरफ बढ़ रहा है.

एंडरसन ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर डेवोन कॉन्वे को विकेटकीपर बेन फॉक्स के हाथों कैच करा दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर जल्द ही दो विकेट पर सात रन हो गया जब पूर्व कप्तान केन विलियम्सन चार रन बनाकर फॉक्स के हाथों लपके गए. विल यंग भी इसी अंदाज में आउट हुए. एंडरसन काफी सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे थे और गेंद को घुमा रहे थे. विलियम्सन और यंग को भी एंडरसन ने आउट किया. नौंवें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन हो गया. टॉम लाथम (35) को लीच ने आउट किया और न्यूजीलैंड का स्कोर 60/4 हो गया. लाथम रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में आउट हुए. यह भी पढ़ें : MI Women’s Team jersey Lunched: WPL के लिए मुंबई इंडियंस ने जारी की महिला टीम की नई जर्सी, देखें तस्वीर

हेनरी निकोल्स (30), टॉम ब्लंडेल (25 नाबाद) और टिम साउदी (23 नाबाद) ने न्यूजीलैंड को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया. इस दौरान डैरिल मिचेल (13) और माइकल ब्रेसवेल (6) सस्ते में आउट हुए. ब्रेसवेल को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी ही गेंद पर लपका. ब्रॉड ने 12 रन पर एक विकेट लिया. इससे पहले इंग्लैंड ने कल के 315/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पहली पारी 435/8 पर घोषित की. रुट 153 रन पर नाबाद रहे.