Norway Chess Tournament: एरिगैसी को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचे भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, खिताबी दौड़ में बनाए रखी उम्मीदें

भारत के विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में अर्जुन एरिगैसी को पहली बार क्लासिकल मुकाबले में हराकर 11.5 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। यह उनकी लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले उन्होंने मैग्नस कार्लसन को हराया था। अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना 12.5 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। कार्लसन 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश

Norway Chess Tournament:  भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने कुछ विपरीत परिस्थितियों से गुजरने के बाद हमवतन अर्जुन एरिगैसी को पहली बार क्लासिकल बाजी में हराया जिससे वह नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए. गुकेश की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उन्होंने पिछले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया था। इस 19 वर्ष के खिलाड़ी ने इस जीत से एरिगैसी से दूसरे दौर में मिली हार का बदला चुकता भी किया.

गुकेश के अब 11.5 अंक हो गए हैं और उन्होंने नॉर्वे के गत चैंपियन कार्लसन को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना 12.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं. उन्होंने चीन के वेई यी को हराया. कार्लसन एक अन्य अमेरिकी ग्रैंडमास्टर और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के खिलाफ आर्मागेडन में जीत के बाद 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. नाकामुरा 8.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. यह भी पढ़ें: AB de Villiers Reaches Ahmedabad To Support RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का समर्थन करने अहमदाबाद पहुंचे एबी डिविलियर्स, IPL 2025 फाइनल से पहले बढ़ाया टीम का जोश, देखें वीडियो

गुकेश से हार के बाद एरिगैसी 7.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए, जबकि वेई यी 6.5 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. टूर्नामेंट में अभी तीन दौर की बाजियां खेली जाने बाकी हैं. महिला वर्ग में, यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक ने आर्मागेडन टाई-ब्रेक में दो बार की विश्व रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी को हराया, जबकि भारत की एक अन्य खिलाड़ी आर वैशाली चीन की लेई टिंगजी से हार गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\