New Zealand Tour of Pakistan: पांच महीने के अंदर दोबारा न्यूजीलैंड की टीम 5 वनडे और T20 मैचों की सीरीज के लिए करेगी पाकिस्तान का दौरा, देखें पूरा शेड्यूल
पिछले साल से पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा चल रहा है क्योंकि वे पहले ही ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) की मेजबानी की थी. उसके बाद अक्टूबर में सात मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद अभी पाकिस्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने भी खेली थी. मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादियों के हमले के बाद विदेशी टीमों की सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान ने 2009 से 2019 के बीच किसी भी टेस्ट या अंतरराष्ट्रीय सीरीज की मेजबानी नहीं की थी.
न्यूजीलैंड की टीम अप्रैल-मई में दोबारा पाकिस्तान जाएगी और वहां 13 अप्रैल से 7 मई 2023 तक पांच टी20 और 5 ही वनडे मैच भी खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम पांच महीने पहले ही 27 दिसंबर से 8 जनवरी 2022 तक पाकिस्तान में दो टेस्ट मैच और 11-15 जनवरी 2023 तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. अब शेड्यूल के मुताबिक दूसरे दौरे के दौरान रावलपिंडी और लाहौर में कुल 5 वनडे और कराची-लाहौर में 5 टी20 होंगे. यह भी पढ़ें: कप्तान रोहित शर्मा की इस बयान से मचा तहलका, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कही बड़ी बात, जानें
पूरा शेड्यूल देखें:
13 अप्रैल पहला T20I लाहौर
15 अप्रैल दूसरा T20I लाहौर
16 अप्रैल तीसरा T20I लाहौर
19 अप्रैल चौथा T20I रावलपिंडी
23 अप्रैल पांचवां T20I रावलपिंडी
26 अप्रैल पहला वनडे रावलपिंडी
28 अप्रैल दूसरा वनडे कराची
1 मई तीसरा वनडे कराची
4 मई चौथा वनडे कराची
7 मई पांचवा वनडे कराची
पिछले साल से पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा चल रहा है क्योंकि वे पहले ही ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) की मेजबानी की थी. उसके बाद अक्टूबर में सात मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद अभी पाकिस्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने भी खेली थी. मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादियों के हमले के बाद विदेशी टीमों की सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान ने 2009 से 2019 के बीच किसी भी टेस्ट या अंतरराष्ट्रीय सीरीज की मेजबानी नहीं की थी.
2021 में न्यूजीलैंड ने किया था पाकिस्तान का दौरा रद्द
2021 में न्यूजीलैंड की टीम रद्द हुए पाकिस्तान दौरे को पूरा करने के लिए पिछले पांच महीने में दोबारा कर रही है. गौरतलब है कि कीवियों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का दौरा किया था. लेकिन सीरीज के पहले मैच के शुरू होने से पहले वह सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने वहां दोबारा जाने का आश्वासन दिया था.
शेड्यूल देखें: