नई दिल्ली: भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर (Javelin throw) गोल्ड अपने नाम किया. इस कामयाबी के बाद से ही वो रातों-रात स्टार बन गए. हर तरफ उन्ही की कामयाबी का शोर है. लेकिन फाइनल मुकाबले में नीरज को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दरअसल जब वह मुकाबले के लिए तैयार हुए तो उन्हें अपना भाला नहीं मिल रहा था. उस समय नीरज का जेवलिन पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के पास था. Tokyo Olympics 2020: स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब Neeraj Chopra का लक्ष्य 90 मीटर भाला फेंकना.
नीरज चोपड़ा ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह फाइनल से कुछ क्षण पहले अपना भाला नहीं ढूंढ पा रहे थे और बाद में उन्होंने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को इसके साथ घूमते हुए देखा. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नीरज चोपड़ा के इस बयान के तुरंत बाद अरशद नदीम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. कई लोग नीरज का भाला लेकर घुमने के लिए उनकी निंदा कर रहे हैं. पूरे मामले में अब नीरज चोपड़ा ने लोगों से गंदे कमेंट्स न करने की अपील की है.
नीरज चोपड़ा ने कहा, मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए. Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है.
नीरज चोपड़ा ने की अपील
मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है 🙏🏽 pic.twitter.com/RLv96FZTd2
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 26, 2021
नीरज ने अरशद से लिया था जैवलिन
Arshad Nadeem caught tampering with @Neeraj_chopra1 Javelin in the @Olympics final. pic.twitter.com/8isNbGQw6Z
— Jangra_jee (@jangra_jee) August 25, 2021
Clearly this video shows Arshad Nadeem roaming with Neeraj Chopra's javelin. Shows his malicious intentions. Every athlete just gets only 1 minute to complete his throw.
— Omkar🇮🇳 (@omgs_tweets) August 25, 2021
नीरज ने क्या कहा था इंटरव्यू में
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नीरज ने बताया कि मैं फाइनल की शुरुआत से पहला अपना जैवलिन ढूंढ रहा था. वो मिल नहीं रहा था. तभी मैंने देखा कि पाकिस्तान के अरशद नदीम उस जैवलिन को अपने हाथों में पकड़कर घूम रहे हैं. मैं फौरन उनके पास गया और कहा कि भाई यह मेरा जैवलिन है, यह मुझे दे दो. मुझे बस अब थ्रो करने जाना है. तब नदीम ने मुझे जैवलिन वापस दिया. सबने यह देखा होगा कि मैंने पहला थ्रो कितनी जल्दबाजी में किया था. क्योंकि थ्रो फेंकने का टाइम तय होता है.