धोनी की टीम इंडिया में हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड वनडे और NZ T20I में मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit-Getty)

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni ) की फरवरी में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया में भारत को वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. धोनी की वापसी हैरानी का सबब रही क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ही टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था. चयनकर्ताओं ने उस समय यह तर्क दिया था कि उन्हें दूसरे विकेटकीपर की तलाश है.

37 साल के धोनी के चयन को सही ठहराते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अब सिर्फ आठ वनडे मैच खेले जाने हैं तो चयनकर्ता धोनी को विश्व कप से पहले पूरा समय देना चाहते हैं. तीन टी20 का मतलब है कि अगले एक महीने में वह 11 मैच खेल सकेंगे.

ऑस्ट्रेलिया में भारत को 12 जनवरी 2019 से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. धोनी हालांकि वनडे टीम में लगातार बने हुए हैं. वहीं अंबाती रायडू और केदार जाधव को भी टीम में बनाए रखा गया है. चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल को भी टीम में बनाए रखा है. यह भी पढ़ें- इस ऑलराउंडर ने खेल को कहा अलविदा, फैन्स हुए मायूस

वहीं चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में वापस आ गए हैं. उन्हें वनडे और टी-20 दोनों टीमों में चुना गया है. उनके भाई क्रूणाल को टी-20 में बनाए रखा गया है.

एजेंसी इनपुट

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\