ZIM vs PAK: 'Mr Bean' विवाद को लेकर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति से भिड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, जानें क्यों छिड़ी थी ये जंग

कल रत  पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा ने ट्विटर पर लिखा, “जिम्बाब्वे की जीत! टीम को बधाई। असली मिस्टर बीन को अगली बार भेजें." अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि. हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं  है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट खेलने की भावना है. और हम पाकिस्तानियों की  एक अजीब आदत वापसी करने की. बधाई हो Mr President, आपकी टीम ने आज बहुत अच्छा खेला. यह भी पढ़ें:  जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार के बाद Pak Bean के मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्यों छिड़ी ये जंग

क्या है मिस्टर बीन की पूरी कहानी?

मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अभ्यास सत्र की एक तस्वीर साझा की. इस पोस्ट पर जिम्बाब्वे के यूजर Ngugi Chasura ने कमेंट किया और उन्होंने लिखा, "जिम्बाब्वे के नागरिक के रूप में हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे." एक बार आपने असली मिस्टर बीन की जगह नकली पाकिस्तानी बीन दिखाई थी. कल हम जमीनी स्तर पर मामले की जांच करेंगे. दुआ कीजिए कि कल की बारिश आपको बचा ले.

क्या हुआ मैच में?

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ 131 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में पाकिस्तान आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सका और एक रन से मैच हार गया.

ट्वीट देखें:

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति का ट्विट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का उनके ट्वीट का जवाब