2019 लोकसभा चुनाव: धोनी और गंभीर उतर सकते हैं चुनावी मैदान में, बीजेपी से मिल सकता है टिकट

भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जल्‍द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, और अपने गृहनगर दिल्‍ली से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit: Getty)

भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जल्‍द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, और अपने गृहनगर दिल्‍ली से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसी बीच राजनीति के गलियारों से यह भी सुनने को मिल रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने गृहनगर झारखंड से आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी का दामन थाम कर नई पारी का शुरुआत कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इन दोनों ही खिलाडियों की आम जनता में गहरी पैठ है जिसका बीजेपी फायदा उठाना चाहती है. लेकिन हम आपको बता दें कि इस मसले पर अभी तक इन दोनों ही खिलाडियों का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

दिग्गज सलमी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अभी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि वह राजनीति में उतर सकते हैं. वह लंबे समय से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और अभी केवल घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे हैं. 2016 में उन्‍होंने आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से टेस्‍ट और 2012 में वनडे खेला था. इसी साल आईपीएल में उन्‍होंने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की कप्‍तानी भी छोड़ दी थी जिसके बाद उन्‍हें टीम में जगह भी नहीं मिली थी. गंभीर घरेलू क्रिकेट में अभी भी दिल्‍ली की ओर से खेल रहे हैं. वह सेना और पाकिस्‍तान के मुद्दों पर काफी मुखर हैं. कई मौकों पर उन्‍होंने सेना के पक्ष और पाकिस्‍तान के खिलाफ खुलकर अपनी राय रखी है, और हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. यह भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में सत्ता पाने के लिए AAP ने खेला बड़ा दांव: इस वजह से बनाया आदिवासी युवा नेता को CM उम्मीदवार

भारत में इससे पहले भी कई खिलाडी राजनीति का दामन थाम चुके हैं. इनमें से कईयों की किस्‍मत चमकी जबकि कई राजनीति की पिच पर बोल्‍ड हो गए. नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्‍मद अजह‍रुद्दीन, कीर्ति आजाद, मोहम्‍मद कैफ, प्रवीण कुमार और मंसूर अली खान पटौदी ऐसे नाम हैं जो राजनीति में आए. हालांकि इनमें से केवल सिद्धू, आजाद और अजहर ही अपना सिक्‍का जमा सके. कैफ ने 2014 का लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन हारने के बाद वह सियासत से दूर हो गए.

Share Now

\