Live Cricket Streaming and Score India vs Sri Lanka 3rd T20I Match: भारत बनाम श्रीलंका 2020 के तीसरे T20 मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण शाम सात बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए 6.30 बजे मैदान में आएंगे.

Team India (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs Sri Lanka 3rd T20I Match 2020: भारत बनाम श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण शाम सात बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए 6.30 बजे मैदान में आएंगे. बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त बनाकर सुखद स्थिति में है. कप्तान विराट कोहली आज के मैच को भी जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे. आप India vs Sri Lanka के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

वहीं मेहमान टीम श्रीलंका आज के मैच को जीतकर इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगी. बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) में रुक-रुकर हुई बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. टीम इंडिया के लिए दूसरे T20 मुकाबले में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था. जिसमें अहम भूमिका नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर ने निभाई थी. दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए थे. इंदौर में उम्मीद थी कि वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अपना जलवा दिखाएंगे. वह हालांकि मिला-जुला प्रदर्शन ही कर सके थे.

यह भी पढ़ें- IND vs SL 3rd T20I Match 2020: पुणे में इस स्टार खिलाड़ी को मौका दे सकतें है कप्तान कोहली, जानें कैसा रहा है अबतक का इंटरनेशनल करियर

वहीं बल्लेबाजी में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कप्तान विराट कोहली ने अहम योगदान दिया था और अच्छी बल्लेबाजी की थी. हां शिखर धवन की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में निराश किया था. दूसरे मैच में धवन एक बार फिर फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे.

वहीं, श्रीलंका की बात की जाए तो उसका प्रदर्शन किस तरह का निराशाजनक था इस बात का पता उनके नए कोच मिकी आर्थर के बयान से पता चल जाता है जो उन्होंने दूसरे मैच के बाद दिया था. कोच अपने बल्लेबाजों से खासे नाराज दिखे थे. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों का स्ट्राइक रोटेट न करना नुकसानदायक रहा.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर.

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Day 5 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा पांचवें दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

New Zealand vs Sri Lanka, 2nd T20I Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

New Zealand vs Sri Lanka, 2nd T20I Match 2024 Preview: दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बराबरी करने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

New Zealand vs Sri Lanka, 2nd T20I Match Winner Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\