क्या ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर हैं 'गे'? जानें खबर की पूरी सच्चाई
रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर फॉकनर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था जन्मदिन पर अपने ब्वायफ्रेंड रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फाकनर के साथ डिनर . पांच साल से है साथ.’
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने अपने 'गे' होने की खबर पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि उनकी तस्वीर के गलत मायने लिए गए. दरअसल, हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साईट पर फॉकनर ने एक तस्वीर शेयर की थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि वे समलैंगिक हैं. तस्वीर पर बढ़ते विवाद के बाद उन्होंने कहा है कि उन्होंने जन्मदिन के मौके पर जो पोस्ट की थी उसके गलत मायने निकले गए है.
बता दें कि रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर फॉकनर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था जन्मदिन पर अपने ब्वायफ्रेंड रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फाकनर के साथ डिनर . पांच साल से है साथ.’
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यह अंदाजा लगाए जाने लगा कि वह 'गे' हैं. सोशल मीडिया में इसको लेकर चर्चा भी होने लगी जिसके बाद फॉकनर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उनकी फोटो के गलत मायने निकाले गए.
बता दें कि 2015 में ऑस्ट्रेलिया के विश्वविजेता बनाने में फॉकनर ने अहम भूमिका निभाई थी. मगर 2019 की टीम में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. उन्होंने एक टेस्ट, 69 एकदिवसीय और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है.