IPL Auction 2023: ऑक्शन से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने केकेआर और सीएसके को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बड़ी बात

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने 23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चुने जाने वाले खिलाड़ियों पर अपने विचार व्यक्त किये हैं.

Robin Uthappa (Photo: Twitter)

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर : पूर्व भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चुने जाने वाले खिलाड़ियों पर अपने विचार व्यक्त किये हैं. जियो सिनेमा के नीलामी के लिए एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा उथप्पा ने कहा कि केकेआर को आंद्रे रसेल के लिए बैकअप के तौर पर खिलाड़ी को चुनना होगा. उन्होंने कहा, "केकेआर इस नीलामी में तीन खिलाड़ियों की तलाश करेगा और उनमें से एक गुरबाज के लिए बैकअप विकेटकीपर होगा. दूसरा खिलाड़ी आंद्रे रसेल के लिए बैकअप होगा. तीसरा वह एक भारतीय तेज गेंदबाज की तलाश में होंगे."

रिटेंशन के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम काफी सक्रिय थी. उन्होंने कई खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया, साथ ही साथ शार्दुल ठाकुर, लॉकी फग्र्युशन और रमानुल्लाह गुरबाज को अपनी टीम में शामिल किया. उनके पास फिलहाल 14 खिलाड़ियों का समूह है, जिसमें चार तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाज हैं. ऊपरी क्रम में उनके पास कुछ भरोसेमंद खिलाड़ी भी हैं. हालांकि टीम में कई ऐसे स्थान हैं जो खाली हैं और इतने कम रूपए के पर्स में उन जगहों को भरना आसान नहीं होने वाला है. यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: ये दिग्गज खिलाड़ी बन सकता है SRH का नया कप्तान, पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने दिए ये संकेत

कोलकाता की टीम के पास दस टीमों में सबसे छोटा पर्स है. उनके पास अभी सिर्फ़ 7.05 करोड़ रूपए हैं और उन्हें 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना है, जिनमें से तीन विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. एक भारतीय बल्लेबाज जो विकेटकीपिंग का विकल्प भी प्रदान करे या ़फ्लोटर के तौर पर भी काम करे.

उथप्पा ने चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित खरीद पर भी अपने विचार दिए. इस नीलामी में चेन्नई के पास खर्च करने के लिए 20.45 करोड़ रुपए बचा हुआ हैं और उनके पास कम से कम दो विदेशी और पांच भारतीय खिलाड़ियों के लिए जगह है. इंग्लैंड के हरफनमौला सैम करन चेन्नई के लिए नए नहीं हैं और 2020 और 2021 के सीजन में उनके लिए 23 मैच खेल चुके हैं. अब जब ड्वेन ब्रावो टीम में नहीं हैं तो करन उनकी भरपाई कर सकते हैं. नीलामी में चेन्नई करन के पीछे जाना चाहेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\