IPL 2025: मैंने हार्दिक को कहा था 'पांड्या परिवार' 11 साल में नौ ट्रॉफी जीतेगा- क्रुणाल पांड्या

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल-2025 के फाइनल में छह रन से जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के साथ आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब भी जीत लिया.

नई दिल्ली, 4 जून : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल-2025 के फाइनल में छह रन से जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के साथ आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब भी जीत लिया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी को खिताब जिताने में क्रुणाल पांड्या का अहम योगदान रहा, जिन्होंने चार ओवरों में 17 रन देकर महत्वपूर्ण दो विकेट झटके, उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

आरसीबी ने आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस खिताबी मुकाबले में पांड्या ने अपने तरकश में मौजूद सभी तीर निकाले. उन्होंने प्रभसिमरन सिंह और जोश इंगलिस का विकेट लेकर पंजाब को मुश्किल में डाला. क्रुणाल ने खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी के साथ अपनी पहली बातचीत में उन्होंने आरसीबी से कहा था कि उन्हें ट्रॉफी जीतना पसंद है. फाइनल मुकाबले में जीत की नींव रखकर क्रुणाल पंड्या ने अपना वादा पूरा किया. यह भी पढ़ें : RCB Victory: सचिन, युवी समेत दिग्गजों ने आरसीबी को दी बधाई, विजय माल्या ने कहा- ‘ई साला कप नामदे

'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने पर क्रुणाल पांड्या ने कहा, "जब हमने बल्लेबाजी की, तो एहसास हुआ कि आप जितनी धीमी गति से गेंदबाजी करेंगे, उतना ही बेहतर होगा. इस फॉर्मेट में, ऐसा करने के लिए आपको हिम्मत की जरूरत होती है. मैंने खुद पर भरोसा किया और सोचा कि मैं अपनी गति में बदलाव करूंगा और इसे ज्यादातर धीमी गति से रखूंगा."

क्रुणाल पांड्या ने आगे कहा, "मुझे पता था कि आज रात विकेट लेने के लिए मुझे हिम्मत दिखानी होगी. मैंने सोचा कि मैं धीमी गेंदबाजी करके ऐसा करूंगा. अगर आप गेंद को तेज फेंकते करते, तो यह एक अच्छा विकेट होता. दूसरी पारी में पिच वास्तव में आसान हो गई. मैंने आरसीबी को पहले दिन बताया था कि मुझे ट्रॉफी जीतना पसंद है. मैंने हार्दिक को भी बताया कि पांड्या परिवार 11 साल में नौ ट्रॉफी जीतेगा."

क्रुणाल पांड्या ने चार आईपीएल खिताब जीते हैं. इनमें से तीन मुंबई इंडियंस के साथ हैं. पांड्या ने दूसरी बार आईपीएल फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिताब जीता है. इससे पहले साल 2017 में उन्होंने 38 गेंदों पर 47 रन बनाकर आईपीएल फाइनल में ये पुरस्कार जीता था. उस मैच में मुंबई इंडियंस ने एक रन के करीबी अंतर से राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को शिकस्त दी थी.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\