IPL 2023 Match 8, RR vs PBKS, Stats And Record Preview: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की भिड़त आज, इस मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; आंकड़ों पर एक नजर
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 8वां मुकाबला आज यानी 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहटी (Guwahati ) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) पर बड़ी जीत दर्ज की थी, तो वही पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुइस नियम से कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराया था.

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच देखा जाए, तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. यह दोनों टीमें अब तक 24 बार आमने सामने हुई है. जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, राजस्थान को 10 में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स को 10 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, तो 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. IPL 2023 RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

बता दें कि इस सीजन में अब तक दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी काबिल-ए-तारीफ रही, जबकि गेंदबाजी ने भी प्रभावित किया हैं. वहीं आईपीएल के शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने ट्रॉफी अपने नाम की थी तो पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन में खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी.

आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:

टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 250 छक्के पूरे करने के लिए छह छक्कों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में जोस बटलर को 9500 रन पूरे करने के लिए 39 रनों की दरकार हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 3000 रन पूरे करने के लिए 115 रनों की जरूरत है.

आईपीएल में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ने और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने के लिए युजवेंद्र चहल को एक विकेट की आवश्तकता हैं.

आईपीएल में कगिसो रबाडा को 100 विकेट के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए एक विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में भानुका राजपक्षे को 3000 रन पूरे करने के लिए 81 रनों की दरकार है.

आईपीएल में ट्रेंट बोल्ट को 100 विकेट पूरे करने के लिए छह विकेट की जरूरत हैं.

आईपीएल में अगर आज संजू सैमसन 0 पर आउट हुए तो राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 0 पर आउट होने का शेन वार्न और स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड बराबर करेंगे.