IPL 2021: दिल्ली से पटकनी खाने के बाद छलका रोहित शर्मा का दर्द, कहा- हम इस चीज का फायदा नही उठा सके
रोहित शर्मा (Photo Credits: IANS)

चेन्नई, 21 अप्रैल : आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है टीम को अभी और ज्यादा सुधार की जरूरत है. दिल्ली कैपिटल्स ने मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (45) की एक और बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया.

रोहित ने मैच के बाद कहा, "हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी. हम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. हमें सुधार करना होगा. हमें पता था ओस आएगी, हमने देखा था की गेंद को पकड़ने में तकलीफ नहीं हो रही थी. ओस बड़ा फैक्टर नहीं थी आज. मुझे हल्की सी चोट है बस, मैं ठीक हूं." यह भी पढ़ें : IPL 2021 MI vs DC: बुरे फंसे रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच गवाने के बाद मिली बड़ी सजा

दिल्ली की 2010 के बाद से चेन्नई में यह पहली जीत है. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई से मिली हार का बदला भी कर लिया है. दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई को चार मैचों में दूसरी हार मिली है और टीम चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.