नई दिल्ली, 1 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Michelle marsh) आईपीएल 2021 के सत्र से हट गए हैं. हैदराबाद ने उनकी जगह इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम में शामिल किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मार्श लंबे तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते और उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और हैदराबाद को कुछ दिनों पहले दे दी थी.
बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मार्श ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के इस सत्र के लिए खुद अनुपलब्ध बताया है. इसके अलावा बोर्ड ने हैदराबाद टीम में मार्श की जगह जेसन को शामिल करने की जानकारी दी. जेसन इस साल आईपीएल की नीलामी में बिके नहीं थे. जेसन ने 2017 में आईपीएल में पदार्पण किया था और वह गुजरात लॉयंस टीम के लिए खेले थे. यह भी पढ़ें : IPL 2021: मुंबई इंडियंस की टीम पहुंची चेन्नई, 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा मुकाबला
2018 के सत्र में वह दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए खेले, लेकिन 2020 में वह फिटनेस की समस्या के कारण आईपीएल में उपलब्ध नहीं रहे थे. जेसन ने आईपीएल में अबतक आठ मुकाबले खेले हैं. आईपीएल के ताजा बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार, मार्श को सात दिनों तक आईसोलेशन में रहना पड़ता. हैदराबाद की टीम ने मार्श को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले सत्र में भी वह ज्यादा समय तक बाहर रहे थे.