भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली की मां का निधन, 15 दिन से चल रहा था इलाज
टंडी देवी की हालत बिगड़ने पर खली खुद उन्हें लेकर डीएमसी अस्पताल पहुंचे थे. मां के इलाज के दौरान खली यहीं अस्पताल में ही रहे. खली के बड़े भाई मंगल राणा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमवार को मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा. डीएमसी अस्पताल के पीआरओ ने खली की मां के निधन की सुचना दी.
लुधियाना: अंतरराष्ट्रीय रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली (The Great Khali) की मां टंडी देवी (Tandi Devi) का रविवार को निधन हो गया. वह लंबे अरसे से लुधियाना (Ludhiana) के अस्पताल (Hospital) में उपचाराधीन थीं. टंडी देवी पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. उनकी मौत से सिरमौर में शोक की लहर है. उनका शव गांव नैनीधार पहुंच जाएगा. जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. Sapna Choudhary Video: जब The Great Khali के साथ रिंग में उतरीं सपना चौधरी ने जमकर लगाए थे ठुमके, देखें वीडियो
बता दें कि खली की मां टांडी देवी की तबीयत काफी खराब चल रही थी. जिसके बाद उन्हें 14 जून को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पिछले 15 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
टंडी देवी की हालत बिगड़ने पर खली खुद उन्हें लेकर डीएमसी अस्पताल पहुंचे थे. मां के इलाज के दौरान खली यहीं अस्पताल में ही रहे. खली के बड़े भाई मंगल राणा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमवार को मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा. डीएमसी अस्पताल के पीआरओ ने खली की मां के निधन की सुचना दी. उन्होंने बताया कि मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर होने की वजह से उनकी मां का निधन हो गया.
बता दें कि द ग्रेट खली एक पेशेवर पहलवान हैं यह हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में कार्य कर चुके हैं. बिग बॉस के चौथे संस्करण उपविजेता थे. इन्होंने कई बार अंडरटेकर और बिग शो जैसे पहलवानों को धूल चटाई है. अपने पेशेवर कुश्ती कैरियर की शुरुआत करने से पहले, वह पंजाब राज्य पुलिस के अधिकारी रह चुके है. खली भारत के इकलौते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं.