जकार्ता में चल रहे एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका को मात दी है. ये टीम की लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप-ए में छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. अपने रेडरों के आक्रामक प्रदर्शन और डिफेंडरों के बचाव के अच्छे कौशल के दम पर आखिर में भारतीय टीम ने इस मैच में 38-12 से जीत हासिल की.
बता दें कि सोमवार को भारतीय महिला टीम ने ग्रुप-ए में थाईलैंड को हराया था. पायल चौधरी की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने शुरुआत से ही इस मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी. वह थाईलैंड के डिफेंस पर अपना वार बराबर कर रही थी और इसी के तहत उसने शुरुआत में 8-4 से बढ़त बनाई. बहरहाल, मंगलवार को श्रीलंका को हराने के बाद भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज ही इंडोनेशिया से भी होना है.
वहीं, भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ग्रुप ए के अपने 5वें मुकाबले कोरिया से महज एक अंक से हार गई. यह हार हर कबड्डी फैन के लिए झटका थी. पुरुष टीम को दक्षिण कोरिया के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में 23-24 से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण कोरिया ने इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय टीम पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी। दोनों टीमों के रेडर और डिफेंडर बराबरी का दमखम दिखा रहे थे.