Indian Squad for South Africa, Australia  and T20 World Cup 2022: ICC T20 विश्व कप 2022, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका T20I के बीच घरेलू श्रृखला के लिए भारतीय टीम का घोषणा
भारतीय खिलाड़ी (Photo Credits Twitter)

Indian Squad for South Africa and Australia T20 Series: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है. इस सीरीज में भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होने जा रही है. वहीं बुमराह के अलावा इस सीरीज में हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी की भी वापसी होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया से और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की सोमवार को बैठक में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और घर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया. यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंच' का खिताब जीत कर रचा इतिहास

ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

ऑस्ट्रेलिया T20Is के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान कंडीशनिंग से संबंधित काम के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे.

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके प्लेइंग IX जगह पकी करना चाहेंगे 

दोनों घरेलू सीरीज में भारतीय टीम अलग-अलग तेज और स्पिन गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी के भी अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमा सकती है. बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है. यहां टीम की कोशिश होगी कि वह यह पता लगाए कि कितने बल्लेबाज, कितने गेंदबाज और कितने ऑलराउंडर के साथ उन्हें वर्ल्ड कप में प्लेइंग-11 उतारना बेहतर होगा.

संजू सैमसन का टीम में न होना उनके समर्थको को नहीं भाया, ऋषभ पंत के चयन पर उठे सवाल

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है. जिसमे भारत के युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. संजू के टीम में शामिल किए जाने की मांग फैंस लंबे वक्त से कर रहे है. दरअसल, टी20 में भारत के ओर से ऋषभ पंता को कई मौके मिल चुके हैं. पर वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. इसे देखते हुए फैंस को सैमसन के शामिल किए जाने की पूरी उम्मीद थी पर उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.