Special Olympics World Games Berlin 2023: स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगे दम, 198 एथलीट बर्लिन के लिए रवाना
(Photo Credit : Twitter/@ianuragthakur)

2023 Special Olympics World Summer Games: विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में भाग लेने के लिए 198 एथलीटों सहित 280 सदस्यों वाला भारतीय दल 12 जून को बर्लिन, जर्मनी के लिए रवाना हुआ. अपनी यात्रा से पूर्व, 8 जून को विदाई समारोह के विशेष अवसर पर भारतीय टीम ने केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट की.

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने विशेष ओलंपिक में भारतीय दल की भागीदारी के लिए 7.7 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है. इस आयोजन के लिए अब तक स्वीकृत धनराशि के मामले में यह उच्चतम राशि है. JioCinema Gets Digital Rights: Ind vs WI के मैच जिओ सिनेमा पर होंगे प्रसारित, मिले डिजिटल राइट्स

इस विश्व आयोजन की तैयारी के लिए टीम ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के एक तैयारी प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लिया. इन विशेष ओलंपिक खेलों में 190 देशों के 7000 से अधिक एथलीट भाग लेंगे.

17 से 25 जून तक आयोजित होने वाले व्यापक स्तर के इस वैश्विक खेल आयोजन में भारतीय एथलीट 16 विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में पदक हासिल करने के लिए मुकाबला करेंगे.