न्यूयॉर्क, 28 अक्टूबर भारतीय प्रवासी टीम ने यहां खेले गये मैच में आस्ट्रेलियाई प्रवासी टीम को हराकर शुरूआती अंतरराष्ट्रीय लिबर्टी टी20 क्रिकेट कप जीत लिया. यह टूर्नामेंट भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न का हिस्सा है. न्यूयॉर्क में भारत और आस्ट्रेलिया के महावाणिज्य दूतावास ने ब्रांक्स में शुरूआती अंतरराष्ट्रीय लिबर्टी कप आयोजित किया. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य क्रिकेट खेलने वाले देशों को साथ लाने और अमेरिका में खेल की लोकप्रियता बढ़ाने के लिये किया गया. यह भी पढ़ें: टिम साउदी ने कहां- श्रीलंका के खिलाफ मैच में आलराउंडर डेरिल मिशेल की न्यूजीलैंड टीम में होगी वापसी
न्यूयॉर्क थंडरबोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया जबकि आस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व न्यूयॉर्क कुकाबूराज क्रिकेट क्लब ने किया.
जमैका के स्टीव बकन और रमेश लाल मैच में अंपायर थे. आस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन का स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया जिसमें सैंटी संतोष ने 48 गेंद में 81 रन बनाये जिसमें छह छक्के और तीन चौके जड़े थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)