Hockey Captain Manpreet Singh ने गर्लफ्रेंड Illi Saddique से की शादी, सामने आई ये शानदार फोटोज
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मनप्रीत ने अपनी गर्लफ्रेंड इली सिद्धीकी से शादी कर ली है. दरअसल वे मलेशिया की रहनेवाली इली को लंबे समय से डेट कर रहे थे. आखिरकार दोनों ने बुधवार को पंजाब के जालंधर में दोनों ने शादी की.
नई दिल्ली, 16 दिसंबर. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Hockey Team Captain Manpreet Singh ) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मनप्रीत ने अपनी गर्लफ्रेंड इली सिद्धीकी (Illi Saddique) से शादी कर ली है. दरअसल वे मलेशिया की रहनेवाली इली को लंबे समय से डेट कर रहे थे. आखिरकार दोनों ने बुधवार को पंजाब (Punjab) के जालंधर में दोनों ने शादी की.
मनप्रीत सिंह और इली ने जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर में पुरे रीति रिवाज से शादी की है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके साथ ही मनप्रीत सिंह के फैन्स उन्हें बधाई देते हुए तस्वीरें साझा कर रहे हैं. इली की माता भी एक समय की हॉकी खिलाड़ी रही हैं. वो मलेशिया की सेना की तरफ से हॉकी खेलती थी. यह भी पढ़ें-हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह समेत 5 खिलाड़ियों का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव
मनप्रीत सिंह ने गर्लफ्रेंड Illi Saddique से की शादी, देखें तस्वीरें-
वहीं मनप्रीत से शादी के बाद अब इली का नाम बदल गया है. उनका नाम नवप्रीत कौर रखा गया है. दोनों की मुलाकात साल 2012 में मलेशिया में हुई थी. उस समय मनप्रीत भारतीय जूनियर टीम के कप्तान थे. इस दौरान दोनों की कई मुलाकातें हुई और दोनों करीब आ गए. जिसके बाद दोनों एक दुसरे को प्यार करने लगे.