AFC Under-20 Football Championship: भारत के सामने अब होगी आस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती

भारतीय टीम इराक के खिलाफ मिली हार से उबरकर रविवार को यहां एएफसी अंडर-20 फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप एच क्वालीफायर में मजबूत आस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करेगी।

कुवैत सिटी, 15 अक्टूबर भारतीय टीम इराक के खिलाफ मिली हार से उबरकर रविवार को यहां एएफसी अंडर-20 फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप एच क्वालीफायर में मजबूत आस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करेगी. भारत ने शुरूआती मैच में हाफ टाइम में 2-1 की बढ़त गंवा दी थी जिससे उसे इराक से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कहा कि T20 World Cup में Bumrah की जगह शमी एक अच्छा विकल्प

मुख्य कोच शनमुगम वेंकटेश ने कहा, ‘‘हमने बीती रात आस्ट्रेलिया और कुवैत के बीच मैच देखा. निश्चित रूप से उनकी टीम बहुत अच्छी है. वे ग्रुप में शीर्ष पर के दावेदार हैं। हमें उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. ’’

भारत फॉर्म में चल रहे गुरकीरत सिंह और ताइसन सिंह की जोड़ी पर काफी निर्भर करेगा। गुरकीरत एक गोल कर चुके हैं और इराक के खिलाफ मिली हार में एक और गोल करने में मदद की.

वेंकटेश ने कहा, ‘‘अगर हम एकजुट होकर खेलते हैं तो हम उनके खिलाफ भी अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं. ’’

आस्ट्रेलिया ने मेजबान कुवैत को 4-1 से हराकर अपना अभियान शुरू किया और इराक के साथ तालिका में शीर्ष पर है. भारत और कुवैत क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\