IND vs SL 3rd T20 2023: श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले से पहले जाने कैसा रहा है राजकोट में भारतीय टीम का इतिहास
आखरी मुकाबला निर्णायक मैच होगा जो शनिवार को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. अगर राजकोट में भारतीय टीम का अब तक के इतिहास को देखा जाये तो यह ग्राउंड भारतीय टीम के लिए अच्छा रहा है. भारतीय टीम कुल 4 मुकाबलों में से 3 टी20 मुकाबले जीते हैं.
नए साल में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ शुरुआत की थी लेकिन दुसरे मैच में मुंह की खानी पड़ी थी. श्रीलंका की इस युवा महारथियों के सामने भारत का हार पक्ष मात खाती दिख रही है. अभी तीन मैचो के श्रृंखला में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब आखरी मुकाबला निर्णायक मैच होगा जो शनिवार को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. अगर राजकोट में भारतीय टीम का अब तक के इतिहास को देखा जाये तो यह ग्राउंड भारतीय टीम के लिए अच्छा रहा है. भारतीय टीम कुल 4 मुकाबलों में से 3 टी20 मुकाबले जीते हैं. यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ आखरी मैच में भारतीय टीम को इन तीन खामियों पर करना होगा काम, नहीं तो आखरी मैच में भी मिलेगी हार
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने कुल 4 T20I मैच खेले हैं. जिसमे से 3 मुकाबलों में जीत और एक मैच में हार मिली है. भारत ने अक्टूबर 2013 में पहला T20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जिसमे भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था. वही दूसरा मैच नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था. जिसमे भारत को 40 रनों से हार मिली थी.
2019 और 2022 में मुकाबले खेली जिसमे भारत ने जीत दर्ज की. एक बांग्लादेश को 8 विकेट और दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया था. इस मैदान पर भारतीय टीम पहली बार श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी. इस मैदान पर भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 रन बनाए हैं. जो इस समय टीम से बाहर है. उन्होंने यहां 3 इंटरनेशनल मैचों में 98 रन बनाए हैं. उनके बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. जिन्होंने 2 मैचों में 94 रन बनाए हैं. दोनों ने यहां एक-एक अर्धशतक लठोके है. युवराज सिंह ने यहां 77 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी 73 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं.