India vs England 1st ODI Match 2021: भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर को फील्डिंग के दौरान आठवें ओवर में चोट लगी जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार, अय्यर जब ज़ॅनी बेयरस्टो के शॉट पर बाउंड्री होने से रोकने का प्रयास कर रहे थे तब उन्हें बाएं कंधे में चोट लग गई. उन्होंने बाउंड्री जाने से रोक दिया लेकिन बाद में उन्हें कंधे पर दर्द होने लगा जिसके कारण अय्यर को मैदान से बाहर ले जाया गया.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st ODI 2021: रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड, सचिन और सहवाग को छोड़ा पीछे
बीसीआई ने बताया कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी फील्िंडग करने नहीं उतरे हैं. रोहित को बल्लेबाजी करते वक्त मार्क वुड की गेंद पर चोट लगी थी और उन्हें बाद में दर्द का एहसास हुआ. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए.