भारत को इस मुकाबले को जीतने के आठ ओवर मे 91 रन बनाना होगा. भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया था. उससे पहले भारतीय टीम इस मुकाबले में 2 बदलावों के के साथ उतरी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): आरोन फिंच (c), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (w), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 90 रन बनायी.
जिसमे कैमरन ग्रीन(5) पहले विकेट के रूप में रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उसके बाद मैक्सवेल बिना खाता खोले पावेलियन लौट गए जिन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया, फिर अक्षर पटेल ने टिम डेविड 2(3) को पवेलियन भेजा उसके बाद बुमराह ने अरोन फिंच 31 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया, मैथ्यू वेड (43) और स्टीवन स्मिथ 5 रन बना कर नाबाद रहे, इसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 90 रन बनाई.
भारत के तरफ से अक्षर पटेल को 2 और जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला. बाकि गेंदबाजों को खाली हाथ लौटना पड़ा.