Badminton Asia Junior Championships 2022: शटलर उन्नति हुड्डा की बड़ी जीत, बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

अपनी शानदार जीत की लय को आगे बढ़ाते हुए भारत की उभरती हुई शटलर उन्नति हुड्डा ने गुरुवार को थाईलैंड के नोंथबुरी में आसान जीत के साथ बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप 2022 में अंडर-17 महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

शटलर उन्नति हुड्डा (Photo Credits BAI Media)

Badminton Asia Junior Championships 2022: अपनी शानदार जीत की लय को आगे बढ़ाते हुए भारत की उभरती हुई शटलर उन्नति हुड्डा (Shuttler  Unnati Hooda) ने गुरुवार को थाईलैंड के नोंथबुरी में आसान जीत के साथ बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप 2022 में अंडर-17 महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. ओडिशा ओपन चैंपियन ने अंतिम-16 के मैच में थाईलैंड की नटचवी सित्तीतेरानन को 21-11, 21-19 से हराया. मैच में आत्मविश्वास के साथ शुरूआत करते हुए उन्नति ने पहला गेम आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे गेम में उन्हें कड़ी टक्कर मिली.

हालांकि, भारतीय खिलाड़ी ने 18-18 से बराबरी पर होने के बावजूद भी खुद को शांत रखा और गेम के साथ-साथ मैच को आराम से अपने पक्ष में कर लिया. शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति अब कल क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की मिन जी किम से भिड़ेगी. यह भी पढ़े: Asian Airgun Championship: भारत की जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने जीता गोल्ड

अन्य अंडर-17 प्री-क्वार्टर फाइनल में ध्रुव नेगी और अनमोल खर्ब को हार का सामना करना पड़ा. जहां पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव पुरुष वर्ग में इंडोनेशिया के रेयान विद्यांतो से 16-21, 13-21 से हार गए। वहीं अनमोल ने महिला एकल में मलेशिया की दानिया सोफिया को कड़ी चुनौती दी और 17-21, 21-19, 13-21 से एक करीबी मैच में हार गईं. उन्नति के अलावा, भारत की दो युगल जोड़ियों ने भी जीत हासिल कर अंडर-17 के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

अर्श मोहम्मद और संस्कार सारस्वत की पुरुष युगल जोड़ी ने अपने इंडोनेशियाई विरोधियों, दानिसवारा महरिजल और आंद्रे मुकुआन को 21-12, 21-10 के स्कोर से मात देने में सिर्फ 20 मिनट का समय लिया.

जबकि, अरुल रवि और श्रीनिधि नारायणन के मिश्रित युगल संयोजन ने थाईलैंड के राचप्रुंग अकाट और हथाथिप मिजाद पर 21-14, 21-17 से आसान जीत दर्ज की. जबकि, अरुल रवि और श्रीनिधि नारायणन के मिश्रित युगल संयोजन ने थाईलैंड के राचप्रुंग अकाट और हथाथिप मिजाद पर 21-14, 21-17 से आसान जीत दर्ज की.

Share Now

\