IND vs SL ODI 2023: भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों को सांप से बचाने के लिए असम क्रिकेट संघ ने उठाया ये कदम

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को खेला जाना है. इससे पहले इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर 2022 को टी20 मैच खेला गया था. इस मैच में भारत को जीत मिली थी.

भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

इस समय टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन T20 मैचों की श्रृंखला में व्यस्त है. जिसका आखरी और सीरीज का निर्णायक मैच शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. जिसके बाद दोनों एकदिवसीय सीरीज खेलेगी जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भिड़ी थी. जिस दौरान ग्राउंड पर सांप को रेंगते देखा गया था जिसके बाद मैच को रोका गया था. ग्राउंड स्टाफ ने उसे बाहर निकाला था. इसके साथ साथ एक और समस्या आयी थी. जो थी बिजली की समस्या इससे निपटने के लिए असम क्रिकेट संघ (ACA) कमर कस ली है. यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले से पहले जाने कैसा रहा है राजकोट में भारतीय टीम का इतिहास

ACA ने एक NGO से किया समझौता

इस बार मैच में किसी तरह की रुकावट न आए इसके लिए एसीए ने तैयारी कर ली. एसीए ने सांप को मैदान पर आने से रोकने के लिए एक एनजीओ की मदद लेने का फैसला किया है. इस मैच में बिजली कटौती के कारण भी परेशानी खड़ी हुई थी. तरंग गोगोई ने कहा, “भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में फ्लड लाइट टावरों में एक साथ परेशानी आ गई थी और इसी कारण समस्या हुई थी. हमने सभी फ्लड लाइट्स में एलईडी बल्ब लगाने का काम काफी पहले शुरू कर दिया है. इन्हें लगाने में एक महीने से ज्यादा कम समय लग सकता है और ऐसे में 10 जनवरी को होने वाले मैच में मौजूदा फ्लड लाइट का ही उपयोग किया जाएगा.”

ACA ने बताया कि टावरों के अलावा पूरे स्टेडियम में वायरिंग और अन्य तकनीकी चीजों को पूरी तरह से जांच-परख किया जा रहा है ताकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में जो हुआ था वो दोबारा नहीं हो सके. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को खेला जाना है. इससे पहले इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर 2022 को टी20 मैच खेला गया था. इस मैच में भारत को जीत मिली थी.

Share Now

\