IND vs SA 1st ODI: विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की धमाकेदार वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों के पास अपनी क्रिकेट स्किल दिखाने का आखिरी मौका होगा. वहीं, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में तूफानी खेल दिखाने वाले कई घातक युवा प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज से टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 1-2 से हार का मुंह देखने पड़ा था. मेहमान टीम वनडे सीरीज मेंं इसका हिसाब चुकता करने का प्रयास करेगी. वनडे की कप्तानी छीने जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) पहली बार कोई मैच खेलने उतर रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul) सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला बड़ा झटका, जानेमन मालन लौटे पवेलियन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 10 महीने बाद वनडे खेल रहे हैं. कोहली ने लास्ट वनडे मैच मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेला था. विराट कोहली से दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वनडे की कप्तानी छीन ली गई थी. कोहली की जगह टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. लेकिन वे चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं. उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं.

विराट कोहली पहले वनडे में विराट कोहली अगर 9 रन और बनाते हैं तो वे घर के बाहर वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल ये अनोखा रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 146 पारियों में 37 की औसत से 5065 रन बनाए हैं. जिसमें 12 शतक और 24 अर्धशतक शामिल है. वहीं, विराट कोहली ने घर के बाहर 103 पारियों में 5057 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 20 शतक और 23 अर्धशतक निकले है. पिछले दो साल से कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा पाया हैं. ऐसे में वे सीरीज में कमाल दिखाना चाहेंगे.

दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 13 पारियों में 782 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाया है. वे सीरीज में 218 रन और बनाते हैं तो साउथ अफ्रीका में एक हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 758 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की धमाकेदार वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों के पास अपनी क्रिकेट स्किल दिखाने का आखिरी मौका होगा. वहीं, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट  में तूफानी खेल दिखाने वाले कई घातक युवा प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है. इनमें शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.

Share Now

\