IND vs NZ Dream11 Team Prediction, 2nd ODI 2022: हैमिल्टन में दुसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, यहां जाने कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ( Photo Credit: Twitter/ Bcci)

27 नवम्बर (रविवार) को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच  हैमिल्टन के  सेडन पार्क में भारतीय समयानुसार सुबह 07:00 बजे से खेला जायेगा. इस बीच NZ बनाम IND ODI फेस-ऑफ के लिए ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन फैंटेसी प्लेइंग इलेवन से सम्बंधित सभी सुझावों के लिए नीचे स्क्रॉल करे. यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज बचाने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए मैच से सम्बंधित सभी जानकारियां

शिखर धवन को अपनी पारी पर काम करना होगा और तेजी से रन बनाना होगा. जबकि ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर बड़ी चिंता हैं और हार जगह उनके फॉर्म को लेकर हो हल्ला हो रखा है. नई गेंद की गेंदबाजी भारत के लिए अच्छी रही है लेकिन मध्य ओवर में भारतीय गेंदबाजी कुछ खास नहीं कर पाए. यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर भारत का ध्यान उमरान मलिक की गेंद से अच्छी शुरुआत के बावजूद काम करने पर होगा.

IND बनाम NZ, ड्रीम 11 टीम भविष्यवाणी: विकेट-कीपर - डेवोन कॉनवे (NZ), टॉम लैथम (NZ) को हमारे विकेट-कीपर के रूप में लिया जा सकता है.

IND बनाम NZ, ड्रीम 11 टीम भविष्यवाणी: बल्लेबाज - सूर्यकुमार यादव (IND), केन विलियमसन (NZ), शिखर धवन (IND), शुभमन गिल (IND) ड्रीम 11 फैंटेसी टीम के हमारे बल्लेबाज हैं.

IND बनाम NZ, ड्रीम 11 टीम भविष्यवाणी: ऑलराउंडर - शार्दुल ठाकुर (IND), मिशेल सेंटनर (IND) हमारे ऑलराउंडर हो सकते हैं.

IND बनाम NZ, ड्रीम 11 टीम भविष्यवाणी: गेंदबाज - अर्शदीप सिंह (IND), युजवेंद्र चहल (IND),  गेंदबाजी आक्रमण बना सकते हैं.

IND बनाम NZ, ड्रीम 11 टीम भविष्यवाणी: डेवोन कॉनवे (NZ), टॉम लाथम (NZ), सूर्यकुमार यादव (IND), केन विलियमसन (NZ), शिखर धवन (IND), शुभमन गिल (IND), शार्दुल ठाकुर (IND), मिचेल सेंटनर (IND), अर्शदीप सिंह (IND), युजवेंद्र चहल (IND), उमरान मालिक (IND).

आप अपने IND बनाम NZ ड्रीम 11 फैंटेसी टीम के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव (IND) को जबकि केन विलियमसन (NZ) को उप-कप्तान के रूप में चुना सकते है.